कटिहार: चर्चित व्यवसायी सह आरजेडी नेता निर्मल बुबना हत्याकांड में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पीड़ित परिजनों से मिलने सालमारी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये स्तब्ध कर देने वाली घटना हैं और पुलिस अधीक्षक से त्वरित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-कटिहार में आरजेडी नेता निर्मल बुबना की गोली मारकर हत्या
''राजद नेता निर्मल बुबना राजनीति और व्यवसाय के क्षेत्र में सक्रिय रहे थे. उनकी हत्या से मैं स्तब्ध हूं. अपराधी चाहे कोई भी हो, इस घटना में दोषी अभियुक्त किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे''-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
'जल्द अरेस्ट होंगे आपराधी'
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि इस निर्मम हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तेजी से तफ्तीश कराई जाए और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और अपराधियों को गिरफ्त में लेकर जेल भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें-मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी
अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या
गौरतलब है कि कटिहार के चर्चित व्यवसायी और आरजेडी नेता निर्मल बुबना की बीती रात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. जिसके बाद स्थानीय तौर पर अपराधियों के बढ़े मनोबल को लेकर सियासत तेज हो गयी है.