कटिहार:राज्य के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे. पहले दिन उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं आईसीयू में रखे वेंटिलेटर का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें:कटिहार: 4 दिनों में एक CI, 2 SHO सहित 7 पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव
वेंटिलेटर जल्द होंगे चालू
सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान लगभग 10 सालों से बंद आईसीयू के 2 वेंटिलेटर और 2020 में पीएम केयर्स फंड से मिले 4 वेंटिलेटर सेवा को दोबारा शुरू कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ये अति आवश्यक सेवा है. इससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें:कटिहारः कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में 4 व्यवसायियों पर FIR
टेक्नीशियन की बहाली
उन्होंने कहा कि 2011 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इसकी शुरुआत की थी. विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में वेंटिलेटर सेवा बीच-बीच में कई बार रुकी है. साल 2021 में कोरोना काल में मरीजों के बीच ऑक्सीजन की कमी और वेंटिलेटर की जरूरत को देखते हुए इसे जल्द शुरु किया जाएगा. इसके लिए टेक्नीशियन की भी अस्थाई तौर पर बहाली की गई है. इसके अलावा जिले के विभिन्न अस्पतालों में 42 कन्सट्रेटर भेजे गए हैं.