बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले डिप्टी सीएम- शहीद SHO के परिवार को सरकार की तरफ से जो सुविधा होगी, दी जाएगी - एसएचओ पर डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद किशनगंज के एसएचओ अश्विनी कुमार के परिजनों से मिले. उन्होंने कहा कि शहीद अश्विनी कुमार के परिवार को सरकार की तरफ से जो सुविधा होगी, दी जाएगी.

deputy CM tarkishor prasad
deputy CM tarkishor prasad

By

Published : Apr 13, 2021, 3:05 PM IST

कटिहार:बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद किशनगंज के एसएचओ अश्विनी कुमार के परिजनों से मिलने आज पूर्णिया के जानकीनगर जाने के लिए कटिहार पहुंचे. इस दौरान कटिहार के सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. चुनाव आयोग के द्वारा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा को वहां की सरकार प्रायोजित कर रही है.

ये भी पढ़ें:तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- सभी चीजें अपने तरीके से देखते हैं विपक्ष के नेता

"सीआरपीएफ पर हमला और पुलिस अधिकारी की हत्या जैसी घटनाएं बंगाल में हो रही हैं. किसी भी प्रकार की हिंसा को चुनाव आयोग बर्दाश्त नहीं करेगा और ना भारत सरकार बर्दाश्त करेगी. चुनाव आयोग का निर्णय सही है. ताकि हिंसा को रोका जा सके. कई प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. सीआरपीएफ पर हमले हो रहे हैं. आपने देखा कि पश्चिम बंगाल में बिहार के पुलिस अधिकारी को किस प्रकार से मारा गया. इससे प्रतीत होता है कि बंगाल की सरकार उसको प्रायोजित कर रही है और इसलिए चुनाव आयोग ने इस तरह के निर्णय लिए होंगे. जिससे इस प्रकार की चुनावी हिंसा को रोका जा सके"- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

देखें वीडियो

किशनगंज एसएचओ अश्विनी कुमार की हत्या के सवाल पर तारकिशोर प्रसाद नेकहा कि हम सब भी काफी दुखी हैं. आज शहीद के घर जानकी नगर जा रहा हूं. सरकार की ओर से जो भी सुविधा हो सकती है, आश्रित को सरकारी नौकरी और राशि का जो प्रावधान है, उसे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम तारकिशोर और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे पूर्णिया, RTPCR लैब और ब्लड बैंक का किया उद्घाटन

"पूरा राज्य और देश मर्माहत है. प्रधानमंत्री ने भी पश्चिम बंगाल के चुनावी भाषण में इस घटना का गंभीरता से उल्लेख किया है. जब पीएम ने खुद घटना का संज्ञान लिया तो, समझ सकते हैं कि हमारी केंद्र और राज्य की सरकार और हमारी पार्टी इस घटना की निंदा करती है और बर्दाश्त नहीं करेगी"- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details