कटिहारः उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृषि बिल को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को लेकर सकारात्मक पहल किया है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वैसे बिचौलियों जो किसान की हकमारी कर रहे थे, उन्हें कृषि बिल से परेशानी हो रही है.
"नए कृषि विधेयक से किसी भी किसान को कोई परेशानी होने वाले नहीं है. भारत सरकार ने इस मसले पर किसानों को बैठकर बात करने का न्यौता दिया है. किसान अगर इस पर बैठ कर बात करेंगे तो जो भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है वह दूर हो जाएगी."-तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री
बिचौलियों को हो रही कृषि बिल से परेशानी किसान आंदोलन का किया समर्थन
दिल्ली के सीमा पर पिछले 8 दिनों से कृषि बिल को लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान केंद्र सरकार से नए कृषि विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कृषि आंदोलन ने धीरे-धीरे राजनीतिक रूप ले लिया है. शनिवार को महागठबंधन के नेताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में पटना में धरना प्रदर्शन किया.
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद महागठबंधन का धरना प्रदर्शन
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली. इसके बाद गांधी मैदान के गेट नंबर 4 के बाहर ही तेजस्वी यादव और उनके साथी धरना पर बैठे. फिर उसके बाद कुछ अन्य नेताओं के साथ तेजस्वी गांधी मैदान के अंदर स्थिति गांधी मूर्ति के पास भी गए.