बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कम्युनिटी किचन का लिया जायजा, खुद चखा भोजन - सामुदायिक किचन

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने चिल्ड्रन एकेडमी में चलाए जा रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाने का जायजा लिया. साथ ही सामुदायिक किचन में बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने की बात कही.

डिप्टी सीएम ने खाया खाना
डिप्टी सीएम ने खाया खाना

By

Published : May 20, 2021, 6:15 PM IST

कटिहार:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के बीच में सरकार ने हर जिले में सामुदायिक किचन की शुरुआत करने का आदेश जारी किया था. सामुदायिक किचन का शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और प्रवासी मजदूरों के लिए किया गया था, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान दो वक्त का भोजन मिल सके. वहीं कटिहार में सामुदायिक किचन का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद स्वयं पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें:दरभंगा: MP गोपाल जी ठाकुर ने टीकाकरण केंद्र और सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा
बता दें कि कटिहार उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का गृह जिला है. कोरोना काल के दौरान उप मुख्यमंत्री ने जिले का कई बार दौरा किया है. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर सामुदायिक रसोई तक का हाल जाना. इसी संबंध में गुरुवार को डिप्टी सीएम दोबारा कटिहार पहुंचे और एक सामुदायिक किचन का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:जमुई: मंत्री सुमित कुमार ने लिया सामुदायिक किचन का जायजा

खुद खाया खाना
चिल्ड्रन एकेडमी के सामुदायिक किचन का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाएं खुद जांची-परखी. वहां मौजूद लोगों से खाने की गुणवत्ता और अन्य परेशानियों को लेकर बातचीत की. उन्होंने जरूरतमंदों को बेझिझक यहां आने और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कहा. इसके बाद उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने खुद सामुदायिक किचन में बना हुआ खाना खाया.

किचन में उपलब्ध कराया जाएगा दूध
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि खाना की गुणवत्ता जांच करने के लिए और लोगों को भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने खुद भोजन किया है. आगे उन्होंने कहा कि अब सामुदायिक रसोई घर से बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों के खाने की जरूरत तो पूरी हो गई, लेकिन बच्चों को दूध उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इस संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है और अब लगभग सभी सामुदायिक रसोई घर से बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details