कटिहार: बिहार के कटिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) के अवसर पर भास्कर महोत्सव (Bhaskar Festival) का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) ने किया. इस मौके पर सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने गीतों का ऐसा शमा बांधा कि श्रोता झूमने लगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Folk Singer Maithili Thakur) को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: 'पहला अर्घ्य' हुआ संपन्न, गुरुवार को भगवान भास्कर को दिया जाएगा 'दूसरा अर्घ्य'
बता दें कि चार दिवसीय छठ महापर्व 8 नवंबर से शुरू हुआ और आज इस पर्व का तीसरा दिन है. 11 नवंबर को सुबह अर्घ्य के साथ यह पर्व समाप्त होगा. पूरे बिहार में हर्षोउल्लास के साथ छठ मनाया जा रहा है और हर जगह छठी मैया के गीत बज रहे हैं. आम से लेकर खास सभी के लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है. गंगा सहित सभी नदियों के घाटों और तालाब व पोखर पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे जिले में हर ओर उत्साह है. छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. कटिहार में बीएमपी -7 मैदान में छठ के मौके पर भास्कर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत तमाम नेता और अधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने छठ को लेकर एक से बढ़कर एक लोकगीतों से वहां उपस्थिति लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व