कटिहार:मुगलसराय स्टेशन से रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला अब सीमांचल की धरती तक पहुंच गया है. अररिया से लोकसभा सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महान कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर रखने की मांग की है. उन्होंने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक से स्टेशन के नाम बदलने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया है.
कटिहार: साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम रखने की मांग - General Manager of Northeast Frontier Railway sanjeev roy
अररिया से लोकसभा सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर फणीश्वरनाथ रेलवे ग्राम स्टेशन रखा जाये. इसे लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय को अर्जी दे दी गई है.
![कटिहार: साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम रखने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4332830-thumbnail-3x2-sim.jpg)
बता दें कि एनएफ रेलवे के कटिहार रेल डिवीजन की वार्षिक जीएम मीटिंग में सांसद प्रदीप कुमार हिस्सा लेने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महान कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की साहित्य के क्षेत्र में अपनी पहचान है. वह अररिया जिले के औराही हिंगना गांव के रहने वाले थे, जो कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर सिमराहा रेलवे स्टेशन के समीप पड़ता है.
सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग
सांसद ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर फणीश्वरनाथ रेलवे ग्राम स्टेशन रखा जाये. यह उस इलाके के लोगों की वर्षों पुरानी मांग रही है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय को अर्जी दे दी गई है. वह स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजेंगे.