कटिहार: वजह बचकानी जरुर लगती है लेकिन यह सच है. जिले के डंडखोरा थाने के डुमरिया गांव के निवासी दयाशंकर मंडल ने गुस्से में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है.
दरअसल, दयाशंकर मजदूरी कर अपने परिवार की परवरिश करता था. रविवार को दिनभर भटकने के बाद जब उसे कोई काम नहीं मिला तो वह निराश घर लौट आया. घर पहुंचने पर उसने पत्नी से भूखे होने की बात बता भोजन मांगा, लेकिन तब तक खाना नहीं बना था. इस बात पर दयाशंकर खीझ उठा और उसने गुस्से में कीटनाशक खा लिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जाने लगा लेकिन अस्पताल की दहलीज तक पहुंचने से पहले रास्ते मे उसकी मौत हो गई.