कटिहार: केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कटिहार के प्राणपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की सरकार 15 साल तक थी तो लालू यादव ने सरकार का खजाना लूटकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया. वह इसकी सजा काट रहे हैं. अगर राजद की सरकार बनी तो फिर से जंगलराज आ जाएगा.
भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह के समर्थन में रोशना मैदान में चुनावी सभा करते हुए राजनाथ ने कहा कि पहले बिहार में शाम होते ही लोग घरों में छिप जाते थे. हत्या और अपहरण के व्यवसाय को सरकारी संरक्षण प्राप्त था. सड़कों पर खुलेआम हत्या और छेड़खानी होती थी. बिहार को उस जंगलराज से निकालकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम पिछले 15 साल में भाजपा की अगुवाई में एनडीए गठबंधन की सरकार ने किया है. अब लालटेन का युग खत्म हो गया है, एलईडी लाइट का युग आ गया है.
15 साल में नीतीश पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का आरोप
राजनाथ ने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार आई है तब से हमने जो भी कहा उसे पूरा किया. चाहे राम मंदिर निर्माण का मुद्दा हो, धारा 370 हटाने की बात हो या नागरिकता संशोधन कानून. हमने जो कहा उसे पूरा किया. देश का विभाजन धार्मिक आधार पर नहीं होना चाहिए था. हमारे देश में सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाता है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार जग जाहिर है.
राजनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून को पास करने को केंद्र की सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल में उन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. देश की सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष को कोसते हुए राजनाथ ने कहा कि अब तो पाकिस्तान भी अपनी गलती वहां की संसद में मान चुका है. अब राहुल जी की बोलती बंद हो गई है.