कटिहार:गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेसकी चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. बीते एक सफ्ताह के अंदर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह दूसरी मौत है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें...भोजपुर: घने कोहरे के कारण ट्रक से टकराई टैंकर, एक की मौत
पीड़िता की अब तक शिनाख्त नहीं
दरअसल, पूरी घटना जिले के सालमारी ओपी इलाके के सालमारी स्टेशन के समीप की है. जहांं, कटिहार-बारसोई रेलखंड पर गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. अब तक पीड़िता की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पीड़िता की उम्र 45 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है.