कटिहार(बरारी): जिले में गंगा में नहाने के दौरान तीन बच्चियां डूब गई. मामसा बरारी थाना क्षेत्र के सिमराहा घाट का है. जिसमें से एक का शव बरामद हो चुका है. वहीं दो की तलाश अभी भी जारी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कटिहार: गंगा में नहाने के दौरान तीन बहनें लापता, एक शव बरामद, दो की तलाश जारी - death due to Drowning
गंगा में नहाने के दौरान 3 बहनें डूब गई. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि नहाने के क्रम में एक 12 वर्षीय बच्ची डूब गई. जबकि दो बच्ची लापता हैं. स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन जारी है. मुखिया और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है.
परिजनों में मची चीख-पुकार
कांतनगर पंचायत के सिमराहा गांव में 3 बहनें इशरत प्रवीण(15), सितारा प्रवीण(12) और गुलशन आरा(10) गहरे पानी में चले गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बच्चियों की तलाश शुरू की. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है सभी बच्चियां एक ही घर की रहने वाली थी.