कटिहारःजिले में तेजनारायणपुर स्थित कुंडी धार रेलवे लाइन के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है. वहीं मौके पर पहुंचकर मनिहारी रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
ट्रेन से गिरने से मौत
घटना से संबंध में बताया जाता है कि युवक का शव तेजनारायणपुर स्थित कुंडी धार रेलवे लाइन के पास से बरामद किया गया है. जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के कारण मौत होने की बात बतायी जा रही है. वहीं शव मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः भोजपुरः डराने वाली हैं आग की ये तस्वीरें, सैकड़ों बीघे की गेहूं की फसल राख
मृतक की नहीं हुई पहचान
स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर जब युवक को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मनिहारी रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हांलाकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.