कटिहार:जिले में बारसोई थाना अंतर्गत धचना गांव के पास रेल ट्रैक के किनारे युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृत युवक मंगलवार की रात गांव मे हो रहे शादी समारोह में शरीक होने के बाद गायब था. वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को पटरी किनारे फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
पूरी घटना जिले के बारसोई थाना धचना गांव के समीप की है. जहां रेल पटरी के किनारे युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान गांव के ही मोहम्मद अजमत के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मोहम्मद अजमत मुंबई में काम करता था. वह तीन चार दिन पहले अपने गांव लौटा था. परिजनों ने बताया कि अजमत गांव मे हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा.
कटिहार: रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body found near railway track
बारसोई थाना अंतर्गत धचना गांव के पास रेल ट्रैक के किनारे युवक का शव बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
dead body of youth found in Katiha
ये भी पढ़ें:-पूर्व IPS ने की रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुबह जब शौच के लिए स्थानीय ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर गए तो पटरी किनारे थोड़ी दूरी पर युवक की लाश मिली. जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाने को दी. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.