कटिहार(कदवा):जिले में आई भीषण बाढ़ में 3 दिनों पहले डूबे एक युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शव की बरामदगी के बाद से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कटिहार: पानी में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद बरामद, गांव में कोहराम - कटिहार में बाढ़
कटिहार में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला कदवा थाना का है. जहां तीन दिन पहले डूबे युवक का शव मिला.
मामला कदवा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव का है. जहां कमला धार की बाढ़ के पानी मे डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भगवान मुर्मू के रूप में हुई. तीन दिन पहले काम करके घर लौटा और बगल की कमला धार में नहाने चला गया. जिसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला.
स्थानीय ग्रामीणों ने दी जानकारी
मृतक के परिजन प्रधान मुर्मू ने बताया कि उन्होंने भगवान मुर्मू की काफी तलाश की. नदी किनारे में देखा गया लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला. तीन दिन बाद उसकी लाश पानी मे तैरते दिखाई पड़ी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दी गई.