कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. मृत महिला के परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति अजय कुमार दास को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कटिहार: संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - कटिहार में महिला की मौत
कटिहार में एक महिला का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है.
2 साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार मृत रीमा देवी की शादी 2 साल पहले जिले के कुर्सेला थाना के खेरिया गांव के निवासी अजय कुमार दास के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में बराबर विवाद होता रहता था. हादसे वाली रात भी पति-पत्नी के बीच बहस हुई थी. जिसके बाद सुबह में रीमा का डेड बॉडी कमरे से बरामद किया गया. महिला के गले में निशान पाया गया है.
मृत महिला का पति गिरफ्तार
मृत महिला के भाई अभिमन्यु दास ने बताया दहेज को लेकर ससुराल वाले बार-बार प्रताड़ित करते थे. जिसको लेकर फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में कटिहार सदर डीएसपी अमरकांत झा ने बताया कि कुर्सेला के खेरिया गांव में एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया था. जिसमें परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.