बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बिहार रेजिमेंट का एक जवान सिलीगुड़ी में शहीद, पार्थिव शरीर पैतृक गांव के लिए रवाना - Soldier martyr

सिलीगुड़ी में 16 अप्रैल को प्राकृतिक आपदाओं से जूझते हुए बीआरसी का एक जवान शहीद हो गया. दानापुर कैंट में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेज दिया गया है. जहां पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

कटिहार का जवान सिलीगुड़ी में शहीद
कटिहार का जवान सिलीगुड़ी में शहीद

By

Published : Apr 18, 2021, 9:38 AM IST

पटना(दानापुर) :प्राकृतिक आपदाओं से जूझते हुए बीआरसी का एक जवान सिलीगुड़ी में 16 अप्रैल को शहीद हो गया. उसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को दानापुर कैंटलाया गया. जहां सैनिकों ने शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? DM-SP के साथ बैठक कर सीएम नीतीश करेंगे फैसला

कटिहार के बभनी गांव के थे निवासी
रेजिमेंट के सैन्य सूत्रों के मुताबिक शहीद नायक प्रभात कुमार कटिहार जिले के बभनी गांव के निवासी थे. जो पिछले 16 अप्रैल को प्राकृतिक आपदाओं से जूझते हुए ड्यूटी के दौरान प्रभात कुमार शहीद हो गये थे. प्रभात ने 16 वर्षों तक देश की सेवा की. इन 16 वर्षों के दौरान, उन्होंने कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा, 20000 फीट की ऊंचाई, आतंकवाद निरोधी अभियानों और अन्य कठिन परिस्थितियों में रहकर भी देश की सेवा की.

पार्थिव शरीर ले जाते जवान और परिजन

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: कोरोना का रिकॉर्डतोड़ कहर, 24 घंटे में 7870 संक्रमित, 34 की मौत

पार्थिव शरीर पैतृक गांव के लिए रवाना
दानापुर कैंट में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देने के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को आज सुबह सेना के विशेष वाहन के द्वारा उनके पैतृक गांव के लिये रवाना किया गया. जहां पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद प्रभात अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details