कटिहार:जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के तिनघड़िया गंगा नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. प्राथमिक जांच में पीड़ित के कनपटी पर गोलियों के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी बबलू मंडल के रूप में हुई है.
कटिहार: गंगा नदी में तैरता मिला युवक का शव, कनपटी पर गोलियों के निशान - कटिहार में हत्या
कुर्सेला थाना क्षेत्र के तिनघड़िया गंगा नदी में तैरता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी बबलू मंडल के रूप में हुई है.
मामले में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि बीते 22 दिसंबर को मृतक की पत्नी वीणा देवी ने भागलपुर के रंगरा थाना में अपने पति के हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसके पति 19 दिसंबर को जिले के अमदाबाद दियारा अपने घर के लिए निकले थे. उसके बाद से महिला का पति लापता था.
जलकर विवाद में हत्या
वहीं घटना के बाद पीड़िता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि करीब दस दिन पूर्व उसके पति की जलकर विवाद में गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए उसके पति की गोली मारकर हत्या की गई. बाद में शव को बहते पानी में फेंक दिया. वहीं सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पानी में रहने के कारण शव पूरा फूल गया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.