कटिहारः जिले के सालमारी ओपी क्षेत्र के हुराहाजरा तटबंध के किनारे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कटिहारः पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - Suicide case in Katihar
सालमारी ओपी क्षेत्र के हुराहाजरा तटबंध के किनारे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक बारसोई थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह ससुराल जाने के लिए घर से निकला था.
पत्नी से होता रहता था विवाद
मृतक की पहचान बारसोई थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अनीस के रूप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार मृतक का ससुराल आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में था. वह अपने घर से ससुराल के लिए निकला था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद होता रहता था. इसी को लेकर पंचायती के लिए अपने ससुराल गया था. लेकिन देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई.
जांच में जुटी पुलिस
खोजबीन के दौरान मृतक के शव को आम के पेड़ से लटकता पाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई. बहरहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया था या उसने आत्महत्या की है.