बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान तालाब में गिरा बदमाश, सुबह बरामद हुआ शव - criminal Dead body found in pond

आजमनगर में तालाब के पानी में एक व्यक्ति का शव मिला है. जो किराना व्यवसायी गोलीकांड में शामिल था. इसके दो साथी फरार हो गये थे, लेकिन ये भागने के दौरान रात के अंधेरे में तालाब में गिर गया था. जिसके बाद इसकी लाश तालाब में मिली.

पानी मे तैरता मिला अपराधी का शव
पानी मे तैरता मिला अपराधी का शव

By

Published : Jun 5, 2021, 1:28 PM IST

कटिहार: आजमनगर में तालाब के पानी में एक व्यक्ति का शव तैरते मिलने से सनसनी फैल गयी. लाश को पानी में देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मृतक अपराधी के दो साथी फरार
दरअसल, पूरा मामला जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तियाटोला इलाके की घटना से जुड़ा है. बताया जाता है कि गुरुवार को तीन हथियारबंद बदमाशों ने किराना व्यवसायी लोबिन विश्वास पर जान मारने की नीयत से तीन गोली चलायी थी.

वारदात को अंजाम देने के बाद तीन आरोपियों में से दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थे. जबकि तीसरा भागते समय स्थानीय तालाब में गिर पड़ा था. जिसका शव शनिवार सुबह मछुआरों ने तालाब में देखा और उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-कैमूर: बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे रुपये, छीन ले गये बदमाश

मृतक की नहीं हो पाई पहचान
आजमनगर थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतक अपराधी की अब तक पहचान नहीं हो पायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details