कटिहार: आजमनगर में तालाब के पानी में एक व्यक्ति का शव तैरते मिलने से सनसनी फैल गयी. लाश को पानी में देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
मृतक अपराधी के दो साथी फरार
दरअसल, पूरा मामला जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तियाटोला इलाके की घटना से जुड़ा है. बताया जाता है कि गुरुवार को तीन हथियारबंद बदमाशों ने किराना व्यवसायी लोबिन विश्वास पर जान मारने की नीयत से तीन गोली चलायी थी.