कटिहार:बिहार के कटिहार में तालाब से शव बरामद हुआ है.जिले के बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station) से शव को बरामद किया गया. सुबह में घर से निकलकर एक युवक घुमने निकला तो तालाब में शव को देखा. उसके बाद गांव के लोगों को उसने बताया. गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और तालाब में शव को देखा. उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. यह घटना भैंसदियारा की है.
ये भी पढ़ें: कोसी नदी में डूबी नावः दो किशोरी लापता, 10 लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान
युवक का शव बरामद: दरअसल, पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदियारा इलाके का है. जहां तालाब से युवक के शव को बरामद करने के बाद इलाके में दहशत हो गयी. मौजूद लोगों के द्वारा मृतक की शिनाख्त पोठिया ओपी के मिथुन के रूप में की गयी है. मृतक के बारे में बताया जाता है कि यह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था. बीते दो दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की. रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की इसके बावजूद भी कुछ पता नहीं चल सका. मृतक के परिजन बुद्धन ऋषि ने कहा कि कैसे क्या हुआ, कुछ भी नहीं पता चल रहा है. घर से निकलते समय उसने यही कहा था कि काम करने जा रहे हैं.