कटिहार:जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिया गांव में नेशनल हाईवे-31 पर पुल के पास सेयुवक का शवबरामद किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. जांच के दौरान कुछ भी पता नहीं चला है और ना ही किसी ग्रामीणों ने इसकी पहचान की है.
यह भी पढ़ें-बगहाः शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन, पुलिस को खबर तक नहीं, फिर डीएम ने लिया संज्ञान
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस बल ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव के पास से कोई कागजात नहीं मिला है, जिससे पहचान हो सके.
सड़क किनारे फेंका गया शव
थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है और या फिर किसी सड़क हादसे में उसकी मौत हुई है, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर उसकी लाश को फेंक दिया है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पहचान होने के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा.