बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में मिला पेड़ से झूलता शव, ग्रमीणों ने कहा- हत्या कर लटका दी है लाश - कचना ओपी थाना क्षेत्र में शव मिला

कटिहार में पेड़ से लटकता शव मिला. मामला कचना ओपी थाना के बसलगांव पंचायत के खोखाडांगी गांव का है. ग्रामीणों ने कहा कि किसी ने हत्या कर शव को लटका दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Sep 14, 2021, 9:56 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार (Katihar Crime News) जिले में उस समय सनसनी फैल गयी, जब संदिग्ध हालत में युवक का शव पेड़ से झूलता मिला. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या (Murder in Katihar) का है. आरोपियों ने पीड़ित की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया. ताकि मामला खुदकुशी का प्रतीत हो. काफी देर तक स्थानीय ग्रामीण डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाने पर अड़े रहे.

यह भी पढ़ें- दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है, मांगे उधार दिए पैसे तो मार दी गोली

दरअसल, पूरा मामला जिले के कचना ओपी थाना (Kachna Thana Police Station) इलाके का है. जहां बसलगांव पंचायत के खोखाडांगी गांव (Khokhadangi Village) में नदी किनारे युवक का शव पेड़ से झूलता मिलने से सनसनी फैल गयी.

मृतक की शिनाख्त स्थानीय लतीफुर के रूप में की गयी. बताया जाता है कि लतीफुर बीते शाम से गांव के हाट से कुछ सामान खरीदकर जल्द लौटने की बात कह निकला था. लेकिन उसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला.

सुबह सवेरे जब लोग तालाब किनारे शौच को जा रहे थे तभी शव को पेड़ से टंगा देख हंगामा पसर गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना कचना ओपी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

ग्रामीण पोस्टमार्टम में शव को भेजने से पहले डॉग स्क्वॉयड को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. एसपी ने डॉग स्क्वायड से जांच कराने का आश्वासन दिया.

'युवक ने आत्महत्या की या यह हत्या का मामला है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा. लेकिन ग्रामीणों की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वॉयड घटनास्थल पर जांच को भेजने की बात कही है.'-जावेद अहमद, थानाध्यक्ष, कचना ओपी

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर कटिहार पुलिस एक्शन में, 169 लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details