कटिहार: कांता डीह गांव में मकई के खेत से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. बताया जाता है कि युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर उसके शव को मक्के के खेत में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
खेत से शव बरामद
मृतक की पहचान मोहम्मद तजीमुल हक के रूप में की गयी है. युवक के परिजनों का कहना है कि बुधवार की शाम से तजीमुल लापता था. काफी खोजबीन की गई लेकिन रात में उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की मोहम्मद तजीमुल हक का शव मक्के के खेत में पड़ा हुआ है.