कटिहार:महाराष्ट्र के पुणे हादसे के शिकार हुए कटिहार के 15 मजदूरों का शव गांव पहुंचाया गया. शवों के गांव पहुंचते ही मातमी कोहराम गुंजायमान हो गया. पूरे गांव में चीखें ही चीखें सुनाई दे रही है.
पुणे हादसा: सेना के विशेष विमान से लाया गया मजदूरों का शव, गांव में मचा कोहराम - bihar news
पुणे हादसे में शिकार हुए कटिहार के बघार गांव के सभी मजदूरों का शव गांव पहुंचाया गया. वहीं, गांव में मातमी माहौल बना हुआ है.
महाराष्ट्र सरकार ने तत्परता दिखाते हुए मजदूरों के शव को सेना के विशेष विमान से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट भेजा. बागडोगरा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए एंबुलेंस से शव कटिहार के बलरामपुर प्रखंड के बघार गांव लाए गए.
इस हादसे के बाद जहां पूरे गांव में मातमी चित्कार है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में दो ऐसे परिवार हैं, जिनके घर से 4-4 लोगों की मौत हुई है. कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिनका पूरा घर ही उजड़ गया है. गांव में शव पहुंचते हीं लोग चीखने और चिल्लाने लगे. गांव में एक ही बार में इतने सारे लोगों की अर्थी उठने की बात जो कोई सुन रहा है, उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.