कटिहार: प्रदेश के लगभग आधे जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. जल प्रलय ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. बाढ़ से जिले की कई सड़कें टूट गई हैं. इससे कई गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.
कटिहार: बाढ़ से डंडखोरा का सड़क पुल बहा, DM ने किया रिपोर्ट तलब - Bihar News
जिलाधिकारी ने कहा कि मामले के संज्ञान में आते ही घटनास्थल पर अधिकारियों की एक टीम भेजी गई है. इसको लेकर रिपोर्ट करने को कहा गया है.
जिले का डंडखोरा प्रखण्ड भी बाढ़ से ग्रसित है. पूरे इलाके में पानी भरा गया है. यहां के लोग सुरक्षित स्थानों को ढूंढ रहे हैं. बाढ़ में तेज पानी के बहाव से डंडखोरा का सड़क पुल ही बह गया है. इससे यहां के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.
डीएम ने रिपोर्ट मांगी
इस मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि मामले के संज्ञान में आते ही घटनास्थल पर अधिकारियों की एक टीम भेजी गई है. इसको लेकर रिपोर्ट करने को कहा गया है. इसके साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था और आवागमन के लिए नाव का इंतजाम करने को कहा गया है.