कटिहारः दूसरे चरण में होने वाले कटिहार संसदीय सीट के मतदान के लिये प्रशासनिक तैयारियांजोरों पर हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कटिहार में रेलवे सुरक्षा विशेष बल की एक कम्पनी पहुंच चुकी है.आरपीएसएफ की कम्पनी ने शहर में फ्लैग मार्च किया.
कटिहार पहुँची आरपीएसएफ की कम्पनी , किया फ्लैग मार्च - flag march
निर्वाचन के दौरान क्षेत्रान्तर्गत भारी मात्रा में लाये जाने वाले नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों की आवाजाही पर चेकपोस्ट बनाकर निगरानी की जाएगी.
दरअसल, कटिहार संसदीय सीट के लिये आगामी 18 अप्रैल को वोटिंग होना है,लेकिन पश्चिम बंगाल और झारखंड की सरहद से ठीक सटे होने के कारण कटिहार लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है.कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कटिहार जिले को अभी तक एक कम्पनी आरपीएसएफ की टीम कटिहार पहुंच चुकी है.
निर्वाचन के दौरान क्षेत्रान्तर्गत भारी मात्रा में लाये जाने वाले नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों की आवाजाही पर चेकपोस्ट बनाकर निगरानी की जाएगी. इसके लिए विधानसभावार कुल 21 दल का गठन किया गया है. गौरतलब है कि कटिहार संसदीय सीट के मतदान के लिये अधिसूचना की तिथि 19 मार्च को जारी हो चुकी है. नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 मार्च रखीगईहै.