कटिहार: जिले मनिहारी थाना क्षेत्र में बदमाश गलत नीयत से महिला के घर में घुस गए और महिला से दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. तभी महिला का पति घर आ पहुंचा और बदमाशों से उनकी झड़प हो गई. इस दौरान बदमाश अपने मंसूबे में नाकामयाब होने पर अपना गुस्सा महिला के पति पर ही निकाल डाला और उनकी जमकर पिटाई कर डाली.
गलत नीयत से महिला के घर घुसे बदमाश, मंसूबे में नाकामयाब होने पर पति की कर डाली पिटाई - कटिहार दुष्कर्म कांड
कटिहार के मनिहारी में कुछ बदमाशों ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. नाकाम होने के बाद बदमाशों ने महिला के पति की जमकर धुनाई कर दी.
बताया जाता है कि महिला का काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. तभी मौका पाकर कुछ बदमाश घर में घुस गया. महिला को घर मं अकेला पाकर बदमाशों ने उनसे दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर महिला का पति घर आ पहुंचा. देखते ही देखते पति और बदमाशों में जमकर झड़प हो गई. इरादे में कामयाब नहीं होने पर बदमाशों ने महिला के पति की पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया और जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर ने दी जानकारी
कटिहार सदर अस्पताल के डॉ. ए के ठाकुर ने बताया कि युवक मनिहारी से रेफर होकर कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती हुआ है. फिलहाल युवक का इलाज कर दिया गया है. जरूरी दवाएं दे दी गई हैं.