बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने युवक को मारी गोली - Criminals shot youth

जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी दी. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

katihar
katihar

By

Published : May 7, 2020, 11:13 PM IST

कटिहार: देश में लागू लॉकडाउन के बावजूद भी अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कुरसेला थाना के गोबराही दियारा का है. यहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी दी. घटना के बाद घायल को कुरसेला पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कुर्सेला थाना क्षेत्र के गोवराही दियारा में गौतम महतो अपने परिवारवालों के साथ घर में सोया हुआ था. तभी दियारा के ही आलोक महतो और सुमन कुमार ने उसे घर से बुलाकर लगभग एक किलोमीटर दूर गंगा किनारे ले गया. वहीं, दो मित्र में से एक मित्र ने एक अन्य व्यक्ति को फोन कर गंगा किनारे के समीप रहने को कहा. गंगा किनारे पहुंचते ही गौतम महतो के साथ मारपीट करने लगा. जैसे ही गौतम ने भागने की कोशिश की तभी अपराधी ने तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोली गौतम महतो को लगी और वह बेहोश हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
घायल गौतम महतो को जब होश आया तो वो गोबराही दियारा में स्थित पुलिस कैम्प पहुंचा. यहां उसने सारी घटना वहां के पुलिसकर्मी को बताई. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों इसकी जानकारी दी. साथ ही पुलिस ने डॉक्टर को भी बुलाया और यहीं उसका प्रथमिक उपचार किया गया. इसके बाद घायल को कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. वहीं, पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details