कटिहार:बिहार के कटिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. कटिहार में अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी (Criminals Shot Shopkeeper in Katihar). फिलहाल, पीड़ित जिंदगी और मौत के बीच कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Katihar Medical College Hospital) में जूझ रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
दरअसल, पूरी घटना जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के झलझाली गांव की है. जहां बीती रात बेलगाम अपराधियों ने पान दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया. आनन- फानन में पीड़ित को इलाज के लिये बारसोई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित को बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब पीड़ित की दुकान पर तीन युवक सिगरेट लेने पहुंचे और फिर सिगरेट जलाई. दुकानदार ने जैसे ही सिगरेट के पैसे मांगे तो अपराधियों ने पीड़ित दुकानदार पर पिस्टल तान दी. पीड़ित जब तक संभल पाता, तब तक अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश भी नहीं है. इसके बावजूद किसने घटना को अंजाम दिया ये समझ से परे है.
पूरे मामले को लेकर बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम (Barsoi SDPO Premnath Ram) ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि घटना के पीछे किसका हाथ है और वारदात के पीछे का कारण क्या है.
ये भी पढ़ें-कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP