कटिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र का है, जहां एक पत्रकार के पिता पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली से व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालात में उसे कटिहार मेडिकाल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामला सहायक थाना क्षेत्र ललियाही वन विभाग कार्यालय के समीप का है. यहां बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी काली सिंह को गोलियों से भून दिया. वारदात उस वक्त की है, जब काली सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए ऑटो में सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई की और फिर उनपर गोलियां बरसाने लगे. काली सिंह को कुल तीन गोलियां लगी हैं.