बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में अपराधी बेलगाम, जमीनी विवाद में डॉक्टर को मारी गोली - अस्पताल में भर्ती

बरारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक डॉक्टर को गोली मार दी. जिससे कि वह गंभीर रुप से घायल गए. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस ने गोलाबारी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

Katihar

By

Published : Oct 20, 2019, 8:30 AM IST

कटिहार:जिले के बरारी थान क्षेत्र में अपराधियों ने एक डॉक्टर को गोली मार दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.

जमीन विवाद में गोलीबारी
पीड़ित डॉ निशांत दीप ने बताया कि उसके घर के पास जमीन के भूखंड को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था और वर्तमान में यह मामला स्थानीय अदालत में विचाराधीन है. वहीं, दूसरा पक्ष जबरन उक्त जमीन से धान की कटाई कर रहा था. इसी बात को लेकर जब वो घर लौट रहे थे, तो बदमाशों ने गोली चला दी. जो उनके हाथ में जा लगी और वो गंभीर रूप से घाायल हो गए.

डॉक्टर डॉ निशांत दीप को अपराधियों ने मारी गोली

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. इसके बाद मौके पर पहुंच पर पुलिस अधिक्षक ने जांच शुरु किया. वहीं, एसपी के आदेश से पुलिस ने गोलाबारी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली

लोगों में भय का माहौल
जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र में चौबीस घण्टे के अंदर जमीन विवाद में अपराध का दूसरा बड़ा मामला है. इससे पहले भी बदमाशों ने भूमि विवाद में दो सगे भाइयों का बेरहमी से कत्ल कर शव को टुकड़ों में काट रेलपटरी के किनारे फेंक दिया था. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाका के लोगों में भय का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details