बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSP संचालक को गोली मारकर 3.6 लाख रुपए की लूट, पुलिस के हाथ खाली - katihar crime news

दिन दहाड़े बेखौफ हथियारबंद लुटेरों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 3 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए गोली संचालक के कंधे और पैर में लगी, जिसे लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया. फिलहाल पुलिस इश पूरे मामले की जांच कर रही है.

कटिहार में गोलीबारी
कटिहार में गोलीबारी

By

Published : Mar 8, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:48 PM IST

कटिहार:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक अमीत कुमार को गोली मारकर 3 लाख 60 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. सीएसपी संचालक गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है CSP संचालक बाजार से पैसे इकट्ठे कर हफलागंज जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने भट्ठा टोला के समीप संचालक का बाइक रुकवा कर पैसे छीनने की कोशिश की. संचालक ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. वहां से पैसे लूट कर बदमाश फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से संचालक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. कटिहार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details