बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही गरजने लगी बंदूकें, नकाबपोश बदमाशों ने शख्स को मारी गोली - man shooted in katihar

पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही बिहार में बंदूकें गरजने लगी हैं. बदमाश आए दिन आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कटिहार में भी बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर...

बंदूकें,
बंदूकें,

By

Published : Sep 7, 2021, 4:26 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 6:25 AM IST

कटिहारःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली (Man Shooted) मार दी.

इसे भी पढ़ें- पूर्णिया में जमीन को लेकर गोलीबारी... 5 महिलाएं घायल, JDU विधायक के पति और समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप

गोली लगने से वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल घायल का इलाज किया जा रहा है.

देखें वीडियो

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बौलिया गांव निवासी मो. गुफरान देर रात अपने घर के बाहर खाना खाकर टहल रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि जिन अपराधियों ने गोली चलाई है, वे सभी नकाबपोश थे. मनिहारी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान कलमबंद कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. गोली मारने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details