बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर CSP संचालक से 1 लाख 80 हजार लूटे - कटिहार के आजमनगर में लूट

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कटिहार : गन प्वाइंट अपराधियों ने CSP संचालक को बनाया निशाना,
कटिहार : गन प्वाइंट अपराधियों ने CSP संचालक को बनाया निशाना,

By

Published : Sep 22, 2021, 10:39 PM IST

कटिहार: जिले में ( Crime In Katihar ) इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला आजमनगर थाना इलाके का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने घात लगाकर सीएसपी संचालक ( CSP Operator ) से 1.80 लाख रुपये लूट लिये. साथ ही सीएसपी संचालक का लैपटॉप भी छीनकर चलते बने. सूचना के बाद पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : माले नेता के बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या

दरअसल, पूरी घटना जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी जोकर गांव के समीप की है. जहां सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 1.80 लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि सीएसपी संचालक गणेश कुमार मंडल, जो पोखरिया गांव में सीएसपी चलाता है. घात लगाये हथियारबंद बदमाशों ने आर्म्स का भय दिखाकर गोली मारने की धमकी दी और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये. आनन-फानन में पीड़ित सीएसपी संचालक गणेश मंडल ने इसकी सूचना आजमनगर थाना पुलिस को दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची आजमनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. आजमनगर थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार ने बताया घटना के बाबत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिये सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. हालांकि, अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें : भूत-प्रेत के चक्कर में हत्या.. जंगल में दफनाया शव, राज खुला तो कब्र से निकाली गई डेड बॉडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details