कटिहार: बाढ़ का पानी खत्म होने के बाद दियारा इलाके में अपराधी सक्रिय हो गये हैं. ताजा मामला मनिहारी थाना क्षेत्र का है. जहां किसानों से रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने जबरन मवेशियों को खोल दिया और अपने साथ लेकर चले गए. बदमाशों ने किसानों को किसी के सामने मुंह नहीं खोलने की भी हिदायत दी.
पूरी घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कमालपुर दियारा इलाके की है. बताया गया है कि बदमाशों ने किसान जयराम महतो से लेवी की मांग की. जब जयराम महतो ने लेवी देने से इनकार कर दिया तो वो रात के अंधेरे में आ धमके और अठारह छोटे-बड़े मवेशी लेकर फरार हो गए. अपराधियों ने किसानों को चेतावनी भी दी कि अगर उसने पुलिस के सामने कुछ भी कहा तो अपनी जान से हाथ धो बैठेगा.