कटिहार:बरारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुर्जुग व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:सुपौल: बैजनाथपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने की चाचा की हत्या
बदमाशों ने बुर्जुग व्यक्ति की गला दबाकर हत्या
पुलिस के मुताबिक, मधेली बांध टोला निवासी हरि यादव बुधवार की रात अपने घर पर थे. तभी करीब दस की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला. इसके बाद अपराधियों ने हरि यादव और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. उसके बाद हरि यादव की गला दबाकर हत्या कर दी.
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की. घटना से जुड़े मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.