बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में CSP संचालक को हथियार का भय दिखाकर 3.17 लाख रुपये की लूट

बारसोई अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक मोहम्मद इफ्तेखार आलम से अपराधियों ने 3.17 लाख रुपए की लूट कर ली है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है.

By

Published : Dec 10, 2019, 4:46 PM IST

कटिहार
कटिहार

कटिहार:जिले में अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बारसोई थाना के आबादपुर पूरिया गांव की है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर इलाहाबाद के सीएसपी संचालक से 3.17 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.

बताया जाता है सीएसपी संचालक मोहम्मद इफ्तेखार आलम पूरिया गांव जा रहे थे. उनके पास पैसे होने की भनक किसी तरह अपराधियों को लग गई. इसी कारण से अपराधियों ने उनका पीछा कर सुनसान जगह पर हथियार का भय दिखाकर पैसे लूट लिए.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी पंकज कुमार

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पूरे मामले की जानकारी देते हुए बारसोई अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक मोहम्मद इफ्तेखार आलम से अपराधियों ने 3.17 लाख रुपए की लूट कर ली है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के जरिए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details