कटिहार:कटिहार (Katihar) केबलरामपुर प्रखंड में बीती रात 15 से 20 की संख्या में बेखौफ अपराधियों(fearless criminals) ने किसान के घर भीषण डकैतीकी घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने पड़ोस के एक अन्य घर में भी लूटपाट की कोशिश की. घर का दरवाजा बंद रहने से अपराधियों ने तीन बम फोड़े. बम की चपेट में आने से गृहस्वामी का पुत्र जख्मी हो गया. अपराधियों द्वारा चलाई गई ईंट से गृहस्वामी भी जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें:बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
लाखों की लूट
मिली जानकारी के मुताबिक रौतारा गांव (Rautara Village) निवासी किसान कालू कुमार दास के घर डकैतों ने आठ हज़ार रुपए नगद, 20 तोला चांदी और लगभग दो तोला सोने का जेवरात लूट (Loot of jwellery) लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर किसान की पत्नी के सोने की बाली भी खुलवा ली. गृहस्वामी का पुत्र सर्राफा कारोबार से जुड़ा है. अपराधियों ने पड़ोस के किसान लूटन सिंह के घर पर भी लूटपाट की नियत से धावा बोला. घर का दरवाजा बंद रहने से अपराधियों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में बिहार के तीन सहित पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद
बम धमाका कर अपराधी फरार
विरोध करने पर अपराधियों ने ईंट चलाया. जिससे गृहस्वमी घायल हो गए. इस दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी के पुत्र विवेक कुमार पर बम फेंका. बम फटने से विवेक का पैर जख्मी हो गया. डकैती होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की. बम धमाका कर अपराधी फरार हो गए.