कटिहार: बिहार के कटिहार जिला में अपराध (Crime in Katihar) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिसे रोकने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कटिहार पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. दो दिन पहले एक मोबाइल कारोबारी से लूटकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चार आरोपियों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 44 नए मोबाइल हेंडसेट के अलावा दो देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले है. फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें:साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार
कटिहार नगर थाने में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि बीते मंगलवार को सहायक थाना क्षेत्र के हवाईअड्डा के समीप हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल कारोबारी दीपक कुमार उर्फ गुड्डू से मोबाइल सेट से भरा बैग और मोटरसाइकिल लूट लिया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश (SDPO Om Prakash) के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.