बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime : मोबाइल कारोबारी से लूटकांड का 48 घंटे में पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

कटिहार जिले में कारोबारी से लूट (Robbery from businessman in Katihar) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार आरोपियों को लूटे गए 44 मोबाइल हेंडसेट के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw

By

Published : Feb 18, 2022, 8:48 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिला में अपराध (Crime in Katihar) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिसे रोकने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कटिहार पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. दो दिन पहले एक मोबाइल कारोबारी से लूटकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चार आरोपियों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 44 नए मोबाइल हेंडसेट के अलावा दो देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले है. फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें:साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार

कटिहार नगर थाने में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि बीते मंगलवार को सहायक थाना क्षेत्र के हवाईअड्डा के समीप हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल कारोबारी दीपक कुमार उर्फ गुड्डू से मोबाइल सेट से भरा बैग और मोटरसाइकिल लूट लिया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश (SDPO Om Prakash) के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.

टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 44 नया मोबाइल हैंडसेट, दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और लूटा गया बाइक भी बरामद कर लिया है. लूटकांड के मुख्य आरोपी के तौर पर गंगा दास और शंकर सिंह की पहचान हुई है. इनके अलावा दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें:सहरसा पुलिस ने खदेड़कर 3 फरार बदमाशों को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details