बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, सामारोह में कर रहा था हर्ष फायरिंग - Harsh firing during the ceremony in Katihar

शुक्रवार देर रात हर्ष फायरिंग के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और खोखा बरामद की.

कटिहार में अपराधी गिरफ्तार
कटिहार में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 6:22 PM IST

कटिहार: शुक्रवार की देर रात जिले के सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही से पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागलपुर निवासी शुभम के रूप में हुई. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और खोखा बरामद किया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: कटिहार: देसी कट्टा लिए बाइक चोर की पिटाई, वीडियो वायरल

दरअसल, बीते दिन आरोपी जिले के ललियाही में एक कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था. कार्यक्रम के दौरान उसने हर्ष फायरिंग की. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: पटना: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध जारी, कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात ललियाही से अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर आगे की करवाई जारी है. गिरफ्तार अपराधी भागलपुर के खरीक का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details