कटिहार: बिहार के कटिहार जिलेमें अपराधी को पुलिस (Katihar Police) ने दबोचा है. इस युवक की गिरफ्तारी से पुलिस महकमें को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल, मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं. पहले से भी काफी एफआईआर में यह व्यक्ति संलिप्त रहा है. कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 अपराधियों को पकड़ा, हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त
लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल और मोबाइल बरामद:पुलिस को आरोपी के पास से एक लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. दरअसल, कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र (Katihar Town Police Station ) के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसी दौरान अड़गड़ा चौक के समीप नवनिर्मित शौचालय के पास एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. पुलिस ने भाग रहे युवक की घेराबंदी करने के बाद तलाशी ली, तब युवक के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल और 7.65 बोर की मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद किया गया.