कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जमीन के लालच में बेटे नेमां की हत्या कर दी है. बेटे ने मां को महज इसलिए पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि महिला अपने बेटे के नाम जमीन नहीं लिख रही थी. फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-कटिहार में जमीन के लिए बेटे ने की मां की पिटाई, अस्पताल पहुंचने से गई जान
पीट-पीटकर की मां की हत्या: दरअसल पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अठारे गोपालपुर इलाके में बेटे ने अपनी मां की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है. बताया जा रहा हैं कि पीड़िता रामदुलारी देवी के नाम कुछ जमीन के टुकड़े थे जिस पर बेटे की नजर पर थी. बेटा विजय शर्मा चाहता था कि मां उक्त जमीन को उसके नाम लिख दें ताकि वह उसे बेच कुछ काम शुरू कर सकें. इस बात को लेकर आए दिन मां-बेटे में काफी तू-तू मैं-मैं हुआ करती थी.
लोहे के रॉड से किया मां पर हमला: शनिवार को भी मां-बेटे के बीच जमीन लिखवाने को लेकर काफी जुबानी झगड़ा हुआ. बेटे विजय शर्मा ने आव ना देखा ताव पास में पड़े हुए लोहे के रॉड से अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. जिससे पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
"बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है."-ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार