कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या कटिहारःबिहार के कटिहार में हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. घटना नगर थानाक्षेत्र के बड़ी बाजार की बतायी जा रही है. युवक की हत्या के बाद से बड़ा बाजार के लोगों में दहशत का माहौल है. सरेआम बाजार में घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
कटिहार में युवक की हत्याः मृतक की पहचान राजेश यादव के रूप में की गई है. मृतक के पिता गजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन जिसने हत्या की है, उससे कोई विवाद नहीं था. पिता के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे के आसपास सीपी यादव कुछ लोगों के साथ आया था. इसके बाद देर शाम उसके बेटे को फोन आया तो पटेल चौक चला गया. उधर ही बड़ी बाजार में उसकी हत्या कर दी. पिता ने सीपी यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
"दरवाजा पर बैठा हुआ था. 7 बजे के करीब फोन आया तो कहीं चला गया. उधर ही गोली मार दिया. सुबह में सीपी यादव कुछ लोगों के साथ आया था, जो बातकर गया था और शाम में घटना हुई. ये सब सीपी यादव करवाया है. मनीष ठाकुर और दुर्गा से जमीन विवाद चल रहा है. सीपी यादव से कोई विवाद नहीं है."-गजेंद्र यादव, मृतक के पिता
छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ शशिशंकर कुमार खुद अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीपीओ के अनुसार गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों से घटना की जानकारी ली जा रही है.
"सूचना मिली थी कि बड़ी बाजार निवासी राजेश यादव को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है. पुलिस तत्काल पहुंची और उसे अस्पताल लाया गया. डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. परिवार के लोग अभी बात करने के स्थिति में नहीं है. जो बाते सामने आ रही है, इससे पता चला है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है."-शशिशंकर कुमार, एसडीपीओ