कटिहार : बिहार के कटिहार में खेत से साग तोड़ने के शक पर दो महिला की जमकर पिटाईकर दी गई. इस पिटाई से एक महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला बुरी तरह से घायल है. घायल महिला भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. दोनों का कसूर सिर्फ इतना था कि खेत मालिक से बिना पूछे साग तोड़ लिया. यह घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के मंझेली की है.
साग तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद :साग तोड़ने के विवाद में खेत मालिक को इस कदर गुस्सा चढ़ा कि गुस्से में लाल पीले खेत मालिक ने लाठी डंडों से महिलाओं की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती हैं. बताया जाता हैं कि तिलिया देवी अपने सास मन्ती देवी के साथ खेत की ओर गयी थी और वापसी के दौरान सिर पर मवेशियों के लिये घास लेकर आ रही थी.
खेत की ओर से महिलाओं के आता देख कर दी पिटाई : परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाओं को खेत की ओर से घास का गट्ठर लेकर आते देख खेत मालिक मो.जाकिर और मो.आलम का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और थोड़े बहुत तू तू मैं मैं के बाद खेत मालिक ने जमीन पर पड़े डंडों से जमकर दोनों की धुनाई कर दी. पिटाई से तिलिया देवी की मौत हो गयी, जबकि मन्ती देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी.