कटिहार :बिहार के कटिहार में में रेलवे सुरक्षा बल को अहम कामयाबी हाथ लगी है. रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरपीएफ ने इस मामले में दो आरोपियों को मोबाइल उड़ाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों में से एक नेपाल का बताया जाता है. फिलहाल, आरपीएफ पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. आए दिन कटिहार जंक्शन से मोबाइल चोरी करते बदमाश पकड़े जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Katihar Crime News : यात्रियों का मोबाइल उड़ाते रंगेहाथ धराए बदमाश..RPF ने बिछाया था जाल
नेपाल का रहने वाला है एक मोबाइल चोर : दरअसल , पूरा मामला कटिहार जंक्शन का है. यहां प्लेटफार्म नंबर 8 से आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल उड़ाते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरपीएफ इन दिनों स्टेशन पर मोबाइल चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत दो आरोपियों को मोबाइल उड़ाते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पिछले दिनों भी कटिहार जंक्शन ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया था.
पिछले दिनों में दो बदमाशों को किया गया था गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी विजय कुमार महलदार, विनोदपुर, कटिहार का रहने वाला हैं. वहीं दूसरा संतोष कुमार महतो, मोरंग, नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों क आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और मेडिकल टेस्ट के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बता दें कि इन दिनों कटिहार जंक्शन पर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए हैं. हर दिन आरपीएफ कार्रवाई कर रही है.