बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: लाखों का मक्का लदा ट्रक लेकर फरार हुए अपराधी, पुलिस ने माल समेत दो को धर-दबोचा - कटिहार में दो अपराधी

बिहार के कटिहार में दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी लाखों का मक्का लदा ट्रक लेकर फरार हो गए थे. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई थी और माल ठिकाने लगाने से पहले ही बरामद कर लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 1:59 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने लाखों के मक्के से लदे ट्रक को लेकर फरार हुए दो अपराधियों को माल के साथ धर-दबोचा है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर पूर्णिया के व्यवसायी का लाखों का मक्का लदा था जिसे लेकर ये अपराधी भाग रहे थे.

पढ़ें-Katihar Crime News: मक्का व्यवसायी लूटकांड का खुलासा, ट्रक के ड्राइवर ने ही रची थी लूट की साजिश, 6 गिरफ्तार

मक्का लूटकांड मामले का खुलासा:दरअसल पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने मक्का लूटकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को शहर के एक धर्मकांटा से लाखों का मक्का लदा हुआ ट्रक अपराधी लेकर फरार हो गए थे. इसमें लोड माल पूर्णिया के एक व्यापारी का था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस काफी सक्रिय हो गई. आनन फानन में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर डीएसपी प्रीतम कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.

48 घंटे के अंदर ट्रक बरामद:मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर अपराधियों द्वारा माल ठिकाने लगाने से पहले ट्रक को बरामद कर लिया है. डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हुई है. इसके अलावा कुछ अपराधियों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. ट्रक समेत सारा माल बरामद कर लिया गया हैं और पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई हैं.

"फिलहाल इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हुई है. इसके अलावा कुछ अपराधियों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. ट्रक समेत सारा माल बरामद कर लिया गया हैं और पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई हैं."-प्रीतम कुमार, डीएसपी, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details