कटिहारःबिहार के कटिहार में अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को बरामद करने के साथ ही इसमें संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों के पास से एक बाइक और एक कार भी बरामद की गई है.
Katihar Crime: अपहृत व्यवसायी सकुशल बरामद, दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कटिहार में व्यवसायी का अपहरण
बिहार के कटिहार में अपहरण मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपहृत व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है. 19 जुलाई को फलका बाजार से व्यवसायी का अपहरण किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...
कटिहार में व्यवसायी का अपहरणः मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि 19 जुलाई को फलका बाजार से व्यवसायी रवि कुमार का अपहरण किया गया था. अपराधियों ने हथियार के बल पर फलका बाजार में इस घटना को अंजाम दिया था. अपहरण करने के बाद सभी अपराधी पूर्णिया की ओर फरार हो गए थे. इसकी को लेकर परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी.
खंडहरनुमा घर से मिला व्यवसायीः परिजनों के बयान के अनुसार पुलिस ने छापेमारी शुरू की. गुरुवार को चंपावती बालूटोल के एक खंडहरनुमा मकान से अपहृत व्यवसायी को बरामद किया गया है. इसी जगह से एक बाइक और कार भी बरामद की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि अपहरण में पांच अपराधी शामिल थे, जिसमें दो को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, व्यवसायी की बरामदगी से परिजनों ने राहत की सांस ली है.
"19 जुलाई को फलका बाजार से एक व्यवसायी का अपहरण किया गया था. इस मामल में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें शामिल अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कार्रवाई के दौरान एक बाइक और कार बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है."-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, कटिहार