कटिहार :बिहार की कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पूर्णिया में हुए सीएसपी लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी की बरामदगी की है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
सीएसपी लूटकांड के दो आरोपी कटिहार में दबोचा गया : दरअसल, यह पूरा मामला कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने सीएसपी लूटकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से हथियारबंद अपराधियों ने आर्म्स के बल पर छह लाख रुपये लूट लिये थे.
''डगरूआ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीएसपी लूट की वारदात में शामिल मो. अशरफ और मो. एजाजुलाह हसनगंज थाना क्षेत्र के मननपुर में छिपे हैं. जिसके बाद दोनों अपराधियों को कटिहार पुलिस की मदद से मननपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए डगरूआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.''- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
सीएसपी संचालक पर लगातार हो रहे हमले :कटिहार पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के छह लाख रुपये भी बरामद किये हैं. बता दें कि आए दिन प्रदेश में सीएसपी संचालक से लूटपाट की वारदात होती रहती है. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे में दो अपराधियों की गिरफ्तारी से इस गैंग में शामिल अन्य गुर्गे को दबोचने की कोशिश की जाएगी.