बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब तो गड़े मुर्दे के कंकाल भी सुरक्षित नहीं, उसकी भी होने लगी है चोरी, पढ़ें पूरा मामला

Theft of skeleton in Katihar : अगर आप बिहार में रहते हैं तो आपको अपनी सुरक्षा तो करनी ही होगी. साथ ही आपको इतना सतर्क रहना होगा कि कोई आपकी जमीन के अंदर गड़े मुर्दे भी ना ले भागे. आखिर ऐसा हम क्यों कह रहे हैं पढ़ें पूरी खबर.

katihar Etv Bharat
katihar Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 10:38 PM IST

कटिहार :बिहार में वाकई अजब-गजब चोर हैं. कभी पुल की चोरी करते हैं तो कभी मोबाइल टावर की. अब तो जमीन के अंदर गड़े मुर्दे भी सुरक्षित नहीं है. जी हां कुछ ऐसा ही मामला कटिहार से सामने आया है. जिसके बाद से लोगों की तो छोड़िए पुलिस के भी होश फाक्ता हो गए हैं.

कटिहार में कंकाल की चोरी :चोरों ने कब्रिस्तान में गड़े मुर्दे के कंकालों के अवशेष उड़ा डाले हैं. मामले का पता चलते ही ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र का है. जहां कोल्हा बिंदाबाड़ी कब्रिस्तान से गड़े मुर्दे के अवशेषों को चोरों ने उड़ा डाला.

कब्रों के पास से उखड़े मिट्टी को देख गुस्से में लोग : यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. फिर क्या था सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए, हो हंगामा शुरू हो गया. बताया जाता है कि यह वाक्या तब सामने आया जब स्थानीय दिलनवाज नाम का युवक अपनी मां के कब्र पर सुबह-सवेरे फातिहा पढ़ने गया. कब्रों के पास से उखड़े मिट्टी को देख उसे कुछ शक हुआ.

लोगों की जुटी भीड़.

कार्रवाई का दिया गया आश्वासन :सूचना मिलते ही ग्रामीण कब्रिस्तान पहुंचे तो कई कब्रों के मिट्टी खुदे मिले, जहां से कंकाल के अवशेष गायब थे. इसके बाद मौके पर कदवा थाना की पुलिस भी दलबल के साथ पहुंच गयी. साथ ही मामले की जांच में जु गयी. लोगों को शांत कराते हुए कहा कि जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

''पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. तीन कब्रों के अवशेष गायब मिले हैं, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है. स्थिति सामान्य है, कब्रों को घेर दिया गया है और घटनास्थल पर पुलिस टीम कैम्प कर रही है.''- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

ये भी पढ़ें :-

बिहार में चोरी हो गई 2 KM सड़क, चोरी छुपाने के लिए दबंगों ने बो दिया गेहूं

बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details