बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime : जन्माष्टमी के दिन लूट की बड़ी साजिश नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार.. हथियार बरामद

कटिहार पुलिस ने तीन कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जन्माष्टमी के दिन कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में डकैती
कटिहार में डकैती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 12:46 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में पुलिस ने तीन कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है. सभी डकैती की नीयत से पहुंचे थे. इसी दौरान पीछे से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस सभी बदमाशों को लेकर थाना आ गई. जहां सभी से पूछताछ की गई और उसके बाद सभी को न्यायालय भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- Katihar News: डाका डालने के लिए बम बनाने में जुटे थे अपराधी, अचानक हुआ पुलिस से सामना

जन्माष्टमी के दिन लूट की बड़ी साजिश नाकाम : पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डकैती की योजना से भेड़ियारहिका बांसबाड़ी में इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, गिरोह के अन्य सदस्य मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.

"पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डकैती की योजना से भेड़ियारहिका बांसबाड़ी में इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठनकर छापेमारी की गई. इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य लोग फरार हो गये."- ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार सदर

सभी को भेजा गया जेल: कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों अपराधी शातिर क्रिमीनल हैं और गिरफ्तार सोनू चौहान का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. सभी के खिलाफ पूर्णिया जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस सभी अपराधियों की आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details